सिंगरामऊ जौनपुर क्षेत्र के सोन चिरैया माता मंदिर पर आज रविवार के दिन श्री राम कथा के छठवें दिन पंडित आचार्य वेंकटेश्वर महाराज जी ने सीता स्वयंवर के बाद से लेकर के परशुराम का क्रोध एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद सुग्रीव बाली युद्ध श्री राम हनुमान मिलन माता शबरी से श्री राम का मिलन आदि की कथा संगीत में रामचरितमानस के चौपाइयों के मानस माध्यम से एवं व्याख्यान से लोगों को सुनाकर मंत्र मुग्ध किया। आज श्री राम कथा का श्रवण करने जौनपुर के पूर्व जिलाधिकारी एवं चित्रकूट के पूर्व कमिश्नर दिनेश सिंह का आगमन हुआ उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में मंगला माता का दर्शन पूजन के पश्चात व्यास पीठ पर संकल्प पूजन किया इसके पश्चात उन्होंने कथा का श्रवण लगभग 1 घंटे तक जमीन पर ही बैठकर श्रवण किया उन्होंने कुर्सी पर बैठकर कथा सुनने से इनकार किया और सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ किया। इस मौके पर मंदिर पुजारी राजकिशोर पांडे (मंदिर पुजारी) दीनदयाल पांडे सिकंदर मौर्य बंटी सिंह अशोक उपाध्याय पवन शुक्ला श्याम बहादुर यादव महंत राज यादव सौरभ तिवारी व भारी संख्या में श्रोता महिलाएं समेत सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पूर्व डीएम दिनेश सिंह का भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण श्री राम कथा में हुआ। पूर्व डीएम श्री दिनेश सिंह ने मंदिर व पोखरे की जीर्ण हालात देखकर व गौशाला की खराब हालत देखकर खेद प्रकट किया तथा यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।