महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस के मैदान में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का हुआ समापन अंतिम दिन की कथा में वाराणसी की धरती से पधारी मानस कोकिला डॉ. सुधा पांडे द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग से श्री राम कथा क्षेत्र वासियों को सुनाई गई वहीं बाल व्यास आशीष द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में संत की कृपा जब हो जाती है तो भगवन्त की कृपा होने में विलम्ब नहीं होता है। कथा आयोजन एवं संचालन कर रहे पं. हरिश्चंद्र द्विवेदी ज्योतिषी द्वारा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नव वर्ष 2024 की मंगल कामना एवं भगवान से प्रार्थना की गई और यह भी कहा कि क्षेत्र का अपार सहयोग इस कथा आयोजन में मिलता है जिसका मैं आभारी हूं इसी तरह से कथा अनवरत चलती रहे और सब पर भगवान श्री रामचंद्र की कृपा बनी रहे और हर वर्ष श्री राम कथा महोत्सव एवं सम्मान समारोह हमें हर वर्ष करने का अवसर प्राप्त होता रहे। इस मौके पर डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा प्राचार्य, पं. अमरनाथ पाण्डेय एडवोकेट हाई कोर्ट, गिरीश चंद्र उपाध्याय, पं. सुभाष मिश्र, राहुल द्विवेदी एडवोकेट, अतुल द्विवेदी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।