अमन मिश्रा की रिपोर्ट
गोरखपुर। भटहट ब्लाक के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय का बिना सौंदर्यीकरण के लगा नाम का शिलापट्ट। मिली जानकारी के अनुसार शौचालय के अंदर गंदगियों का अम्बार लगा हुआ उसके बावजूद केवल नामकरण का शिलापट्ट लग रहा हैं।बताते चले इसी शौचालय की सफाई के लिए प्रधान को सम्मान मिल चुका है। सवाल ये उठ रहा कि जब ब्लाक के सामने का ये हाल है। तो गांव में क्या होता होगा।