सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम के द्वारा ब्लॉक के कुल आठ उपकेंद्रो बरहरा बरईपार अंन्ध्या बैरिया बांसपर कोठी बरगदवा बरियारपुर बसहियां खुर्द एवं बसहियां बुजुर्ग पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य बिंदु लैंगिक भेदभाव एवं लिंग आधारित हिंसा रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परतावल ब्लॉक के किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि समाज में अभी भी बहुत कुरीतियां हैं जहां लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है ।समाज द्वारा बनाई गई नीतियों में लड़कों को उच्च शिक्षा देने पर जोर दिया जाता है वहीं लड़कियों को दूसरे घर की अमानत समझकर उच्च शिक्षा से वंचित रखा जाता है। समाज द्वारा इस तरह के नीतियों से बचना होगा और लड़के लड़कियों को बराबर की हिस्सेदारी देनी होगी तभी हमारा समाज सही रास्ते पर अग्रसर होगा। तथा लिंग आधारित हिंसा को रोका जा सकेगा तभी सही समाज का विकास होगा कार्यक्रम में आर बी एस के टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जिन बच्चों में कमियां पाई गई उनको सामुदायिक स्वास्थ्य परतावल भेजा गया।