जखनियां: अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर विकासखण्ड स्थित उदय प्रताप महिला महाविद्यालय कुतुबपुर गाजीपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया था।इस बैठक के मुख्य अतिथि सोशल एक्टिविस्ट अरविन्द कुमार यादव ने विद्यालय में उपस्थित लोगो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने तथा रिश्वत न देने की अपील की उन्होने बताया कि दुनियाभर में 9 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस दिवस को मनाते हुए सभी सरकारी, प्राइवेट, गैरसरकारी सस्थाएं एवं नागरिक संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हैं।जैसे-जैसे इस दिवस को मनाने की सार्थकता सफलता की ओर बढ़ी,वैसे-वैसे मेरे मन में एक शंका जोर पकड़ती जा रही है कि एक शुभ शुरुआत का असर बेअसर न हो जाए,क्योंकि यह समस्या कम होने की बजाय दिनोदिन बढ़ती जा रही है।मेरी यह शंका बेवजह भी नहीं है,क्योंकि यह जंग उन भ्रष्टाचारियों से है,जो एक बड़ी ताकत बन चुके हैं।असल में भ्रष्टाचार से लड़ना एक बड़ी चुनौती है,उसके विरुद्ध जनसमर्थन तैयार किया जाना जरूरी है,सभी गैरराजनीतिक एवं राजनीतिक शक्तियों को उसमें सहयोग देना चाहिए।वहीं प्रबन्धक उदय प्रताप यादव कहा कि वैसे तो भ्रष्टाचार ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले रखा है, पर यदि हम अपने देश भारत की बात करें तो ये सबसे ज्यादा ऊपर के स्तर पर मौजूद दिखता है। पिछले काफी अरसे से देश की जनता भ्रष्टाचार से जूझ रही है और भ्रष्टाचारी मजे कर रहे हैं। पंचायतों से लेकर संसद तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है।सरकारी दफ्तरों के चपरासी से लेकर आला अधिकारी तक बिना रिश्वत के सीधे मुंह बात तक नहीं करते।भ्रष्टाचार के कारण जहां देश के राष्ट्रीय चरित्र का हनन होता है,वहीं देश के विकास की समस्त योजनाओं का उचित पालन न होने के कारण जनता को उसका लाभ नहीं मिल पाता। जो ईमानदार लोग होते हैं,उन्हें भयंकर मानसिक,शारीरिक, नैतिक,आर्थिक और सामाजिक यंत्रणाओं का सामना करना पड़ता है।अधिकांश धन कुछ लोगों के पास होने पर गरीब-अमीर की खाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। समस्त प्रकार के करों की चोरी के कारण देश को भयंकर आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। देश की वास्तविक प्रतिभाओं को घुन लग रहा है। भ्रष्टाचार के कारण कई लोग आत्महत्याएं भी कर रहे हैं। इस मौके पर प्रेमचंद्र मनोज यादव,जगलाल,बृजेश,प्रमोद सिंह,हरेंद्र,अवनीश,उपेंद्र,वीरेंद्र, वीरेंद्र कुमार सहित आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।