महिलाओ ने अबैध शराब और जुआ,सट्टा के विरूध आबाज उठाई
कठूमर। दिनेश लेखी। राजस्थान पुलिस द्धारा महिला और बाल अत्याचार एवं हिंसा के विरूध जागरूकता अभियान आबाज 2 के अंतर्गत सुरक्षा संवाद कार्यक्रम पुराने थाने पर आयोजित किया। जिसमें महिलाओ ने अबैध शराब और जुआ के विरूध आबाज उठाई और इसे तुरंत बंद कराने की मांग की।
इस मौके पर उपसरपंच मेवा देवी , वार्ड पंच नुन्नी देवी ने कहा कठूमर सहित क्षेत्र के गांवों में परचून की दुकान, खोखाओ में अवैध रूप से शराब की ब्रांच चल रही है।
जिससे महिलाओ के प्रति हिंसा बढ रही है। वही जगह जगह हो रहे जुआ और सटटे के कारोबार से गृह कलेश बढने से महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है।
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा गुप्ता,आंगनवाडी कार्यकर्ता ऊषा गुप्ता ने अवैध शराब विक्री और जुआ सटटे पर तुरंत रोक लगाने की मांग की, बैठक में सरपंच शेरसिंह मीना ने महिलाओ को आह्वान किया कि आप रास्ते में हो या किसी वाहन में आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो तुरंत विरोध करें। जिससे अपराधी पर रोक लग सकती है। वही पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा ने कस्बे में लगने वाले जाम की ओर ध्यान आकर्षित किया।
इसके अलावा बिजेंद्र चौधरी ने बाईक चोरी का मामला उठाते चोरो पर अंकुश लगाने की मांग थी।
वही कार्यक्रम में थानाधिकारी सुरेश कुमार ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों एवं महिलाओं से आह्वान किया कि अपने पति पुत्र आदि परिवार जनों से मोटरसाइकिल चलाने से पहले हेलमेट पहनने के लिए कहें इसके अलावा कस्बे में अवैध शराब की गली मोहल्लों में दुकाने और जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद कराने का आश्वासन दिया एवं आमजन से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य पिंकू शर्मा , कठूमर उपसरपंच मेवा देवी श्याम सुंदर,कठूमर जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव, भोबल नेता, हीरालाल जाटव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र चौधरी, नटिया चौधरी, संतोष अग्रवाल, दीपा हुल्याना, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा गुप्ता,आगनवाडी कार्यकर्ता उषा खंडेलवाल, रिंकू चौधरी, हंडू मेंबर, दीना पसारी मेंबर, मुन्नी मेंबर ,राजन्ती मैम्बर, अजय जाटव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।