रणजीत जीनगर की रिपोर्ट
सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं तृतीय सोपान जांच शिविर वासा के जाबेश्वर महादेव मंदिर में हुआ समापन
शिविर संचालन रमेश लाल दहिया ने बताया कि उप प्रधान ताराराम कुम्हार ने ध्वजारोहण कर शिविर का अवलोकन किया।
वही सचिव प्रताप प्रजापत ने बताया कि उप प्रधान ताराराम कुम्हार के आतिथ्य में शिविर का समापन हुआ , शिविर संचालन रमेशलाल दहिया ने मंच संचालन कर शिविर की पांच दिवसीय कार्यक्रम की पूर्ण गतिविधियों व पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की
उप प्रधान ने उद्बोधन में कहा कि जीवन में स्काउट गाइड के नियमों का बहुत बड़ा महत्व है इसे हमें अपने जीवन में उतरना जरूरी है
शिविर मे क्वार्टर मास्टर महोनलाल देवासी, ट्रेनिंग काउंसलर डासुराम, चुन्नीलाल,हिमाराम कलबी,हिमताराम, भूराराम, गोपाल राम मीणा ,रणजीत जीनगर, गाइडर अर्चना गुप्ता,सुनीता चौधरी एव स्काउट गाइड मौजूद रहे