रणजीत जीनगर की रिपोर्ट
सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वाधान में द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं तृतीय सोपान जांच शिविर वासा, जाबेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
सचिव प्रताप राम प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई भगु भाई वासा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
छोगालाल कुमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, के आतिथ्य में हुई कार्यक्रम का संचालन शिविर संचालन रमेश लाल दहिया ने किया वह बताया कि स्थानीय संघ के 125 स्काउट एवं गाइड भाग ले रहे हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने स्काउट गाइड की जीवन के बारे में वृतांत सुनाएं।शिविर संचालन रमेश लाल दहिया ने इस शिविर में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की एव कैंप क्राफ्ट, ध्वजारोहण, मैपिंग, लेसिंग , प्राथमिक उपचार आदि शिविर में मौखिक और लिखित परीक्षा ली जाएगी।
गैर नृत्य कर स्काउट ने लिया आनंद
गैर नृत्य शिविर संचालन रमेश लाल दहिया,हीरा देवी,नैनाराम,लालाराम,पबु देवी, के नेतृत्व में शिविर में महादेव मंदिर के प्रांगण में गैर नृत्य आदिवासी द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें स्काउट के बच्चों ने नृत्य खेलकर आनंद लिया।
शिविर मे ट्रेनिक काउंसलर डासुराम, ट्रेनिंग काउंसलर चुन्नीलाल,तलसाराम,हिमाराम कलबी,हिमताराम, गोपाल मीणा,भूराराम ,रणजीत जीनगर, गाइडर अर्चना गुप्ता एव स्काउट गाइड मौजूद उपस्थित रहे।