गोरखपुर। शिव के अंशावतार गुरु गोरक्षनाथ के प्रमुख खिचड़ी मेले से तीन दिन पहले गोरखपुर की धरती पर भोजपुरी के मेगास्टार और सांसद रवि किशन शुक्ला की अभिनीत फिल्म महादेव का टीजर गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को भव्य समारोह में लांच किया गया। गोरखपुर के संसद व मेगा स्टार रवि किशन कहा की यह भोजपुरी की पहली पैन इंडियन फिल्म होगी। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि इस फ़िल्म में महादेव शिव जी की जिस तरह से भक्ति स्तुति की गई है वो अवर्णनीय है।
सांसद रविकिशन शुक्ला अपने हर-हर महादेव के नारे के लिए पहचाने जाते हैं। वह हर मंच में खुलकर हर संबोधन के पहले ये हर हर महादेव का नारा लगाकर ही अपने संबोधन को आगे बढ़ाते है। उसी को देखते हुए इस फिल्म में उन्होंने महादेव को प्रतिबिंबित करने का काम किया है। खुद को वह हमेशा अपने आप को शिव के भक्त मानते हैं। सांसद रविकिशन ने बताया किया फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर और आसपास के लोकेशन पर ही कि गई है। जिसमें महादेव की गोरखपुर के प्रति आस्था भी बखूबी दिखाई गई है। शिव की भक्ति से पूरा गोरखपुर की धरती व आस पास के अन्य क्षेत्रों में शिव की भक्ति का लोगों में उत्साह देखा जायेगा। लोग पर्यटक के रूप में यहां आकर साक्षात गोरखनाथ मंदिर सहित अन्य जगहों का दर्शन व दृश्य का आनंद लेंगे। महादेव का गोरखपुर एक बेहद ही शानदार फ़िल्म बनी है और जल्द ही फिल्म बड़े पर्दों पर दर्शकों तक भी पहुंचाई जायेगी। महोत्सव के दौरान गोरखपुर में एक भव्य समारोह में टीजर रिलीज किया गया।