कठूमर। दिनेश लेखी। एसडीएम रामकिशोर मीणा ने मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक निधि से बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए एसडीएम रामकिशोर मीणा ने सीएचसी कठूमर पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर संबंधित जानकारी ली। और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था सुचारू करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीएचसी प्रभारी हेंमत वर्मा ने एसडीएम को बताया कि विधुत विभाग द्वारा सीएचसी पर विद्युत सप्लाई 24 घंटे नहीं मिलती है। जिससे व्यवस्था खराब हो जाती है । इस समस्या को लेकर एसडीएम ने मौके पर ही सहायक अभियंता विद्युत विभाग को फोन पर बात कर सीएचसी कठूमर की बिजली सप्लाई को 24 घंटे देने की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम ने सीएचसी कठूमर का समस्त वार्डों का निरीक्षण किया।और अस्पताल की व्यवस्थाओ पर संतुष्टि जाहिर की।
इस मौके पर बीसीएमओ डॉ रविराज, डॉ विजय, मेल नर्स राम रतन सैनी,लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।