एसडीएम ने वर्तमान में प्रभावी कोरोना के दिशा-निर्देशों के मुख्य अंश क्षेत्र वासियों से किये साझा
कठूमर।दिनेश लेखी। उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की क्षेत्रवासियों से अपील प्रिय कठूमर उपखंड क्षेत्र वासियों आप सभी को गणतंत्र दिवस 2022 की अग्रिम शुभकामनाएं।
आपका ध्यान वर्तमान में कोविड नए वेरिएंट ओमिक्राँन के घातक संक्रमण की ओर आकर्षित करना चाहूंगा। देश एवं प्रदेश में इस संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इसकी रोकथाम एवं बचाव के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश गाईडलाइन जारी की गई है। इन दिशा निर्देशों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य एवं दायित्व है।
वर्तमान में प्रभावी दिशानिर्देशों के मुख्य अंश आप से निम्नानुसार साझा करना चाहूंगा।
1.शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्रावासों में कोविड उपयुक्त व्यवहार यथा डबल डोज, वैक्सीनेशन,मास्क धारण, 2 गज दूरी संधारण सैनेटाइजेशन बंद स्थानों पर उचित वेन्टीलेशन इत्यादि आदर्श आचरण की अनिवार्य रूप से फालना की जाए।
2.अधिसूचित कार्यालयों में निर्धारित संख्या में उपस्थिति एवं वर्क फ्रॉम-होम की कार्य नीति अपनाई जावे।
3.कोरोना वर्तमान लहर बेहद खतरनाक एवं संक्रामक है। जिसमें युवाओं और बच्चों को भी संक्रमण हो रहा है। यह बात और भी गंभीर है।
4.अधिकाधिक समय घर पर ही व्यतीत करें अति आवश्यक कार्य हेतु बीमार होने, वैक्सीनेशन लगवाने, राशन, सब्जी,दूध आदि लाने के लिए ही घर से बाहर निकले ।
5.मास्क का नियमित प्रयोग करें,साबुन से बार-बार हाथों को साफ करते रहे, बाहर जाने पर कहीं पर 2 गज की दूरी की पालना नहीं करने वालों को अवश्य टोके तथा स्वयं भी 2 गज की दूरी की पालना करें।
6.आरोग्य प्राप्ति हेतु गर्म पानी पियें,गर्म खाना खाएं, खाली पेट नहीं रहे तथा विटामिन सी युक्त आहार एवं इम्युनिटी बढ़ाने वाले पदार्थों का सेवन करें।
7. राज सरकार, जिला प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन सभी कोरोना पीडित व्यक्तियों के जीवन को बचाने हेतु प्रयासरत एवं संकल्पबद्व हैं।
मैं आपके अमूल्य जीवन की सुरक्षा एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।