कठूमर । दिनेश लेखी। महिला अधिकारिता विभाग की साथिन मंजू कुमारी द्वारा ग्राम पंचायत इंद्राकॉलोनी पर सोमवार को किशोरी बालिकाओं की बैठक की गई।
साथिन मंजू कुमारी ने बताया कि किशोरी बालिकाओं की बैठक में आंगनबाड़ी और विद्यालय की किशोरी बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया गया। जिसमें बालिकाओं को बताया कि जब कोई आपको छूता है। तब उसके छूने से आपको प्यार का एहसास होता है। या अच्छा लगता है। या कोई आपकी सुरक्षित महसूस करवाता है। तो उसे गुड टच कहते हैं।, और जब किसी के छूने से आपको अजीब लगे और अच्छा महसूस ना हो तो यह बैड टच होता है। अगर कोई अनजाना व्यक्ति गलत जगह या आपको प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करें तो यह बैड टच होता है। बच्चों को टच कर बता ही नहीं बल्कि स्वयं साथिन मंजू कुमारी ने टच करके समझाया गया।
इस मौके पर आंगनवाड़ी एवं विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।