कठूमर। दिनेश लेखी। मुख्यालय पर ग्राम पंचायत में सरपंच शेरसिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण किया गया ।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत के वार्डो में विकास की कोई कमी नहीं रखी जावेगी। सभी ग्राम वासियों का सहयोग अपेक्षित है। तथा ग्राम पंचायत में प्रधान कोटा से 10 लाख की लागत से सब्जी मंडी चौराहे से श्मशान घाट तक रोड बनाया जाएगा तथा कस्बे के जनूथरिया मौहल्ला में रघुवीर चेयरमैन तक वाली सड़क का निर्माण किया जायेगा एवं अहिंसा सर्किल पर हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है। अगले वित्तीय वर्ष में कहीं भी कस्बे में कीचड़ देखने को नहीं मिलेगी हर संभव प्रयास रहेगा कस्बे के समूचे स्वच्छता सफाई का ध्यान रखा जाएगा और कस्बे में सफाई प्रत्येक महीने कराई जाएगी इधर लक्ष्मणगढ़ बाईपास रोड पर दोनों तरफ के नालो की सफाई भी जल्दी ही चालू की जाएगी।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच, उपसरपंच मेवा देवी श्याम सुंदर, विजेंद्र चौधरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य ,सेवानिवृत्त कानूनगो गिर्राज प्रसाद मीणा, विजय सिंह चौधरी लाठकी, महेश जाटव ,गोपेश भारद्वाज ,भोबल नेता, हीरालाल जाटव, मोहन लाल खंडेलवाल ,रामबाबू शर्मा,भगवानसिहं,यतीश, पिन्टू मीना सहित काफी लोग मौजूद रहे।