कठूमर। दिनेश लेखी। सरिस्का इको सेंसेटिव जोन को लेकर मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री शकुंतला रावत,मंत्री हेमाराम चौधरी का अलवर,राजगढ़ से आए व्यापारियों,कारोबारियों ने किया स्वागत सम्मान किया।
बैठक के बाद सचिवालय के एंट्रेस गेट पर गहलोत सरकार जिंदाबाद के लगाए नारे मंत्री टीकाराम जूली ने कहा अलवर जिले के अंदर काफी व्यापारी बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाईयां लगी हुई।सुप्रीम कोर्ट के एक सुर्कलर को लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन बैठक में यह तय किया गया कि जो इंडस्ट्री पहले से चल रही है।वो इस आदेश से प्रभावित नहीं हो रही।उनको चलने दिया जाए।