रिपोर्ट हिमांशु यादव
जौनपुर। प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर 2024 को स्वत्रंत भारत के वास्तुकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली अवकाश के कारण शासन के निर्देश के क्रम में 29 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।
इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने, देशवासियों के बीच इस संदेश को प्रसारित करने तथा अपने देश की एकता की भावना विकसित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का शपथ दिलाया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों का भारत में विलय कराकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित किया ऐसे भारत के अमर सपूत, स्वतंत्रता सेनानी और भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में उनका योगदान निश्चित रूप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत को बनाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसके कारण आजाद भारत अखण्ड भारत के रुप में परिलक्षित हुआ।