गोरखपुर। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय पर संपन्न हुई। यहां स्नातक एमएलसी और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया गया।
इस बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के हित में सोचने और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी के हित में काम करने वाली पार्टी है। नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया, वहीं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने हेतु प्रतिबद्ध हैं। सपा समेत विपक्षी दलों ने भ्रम पैदा करने का कार्य किया है। भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को इसका मुहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखने की नसीहत देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता के सौ वर्ष पूरे होने यानी 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने का लक्ष्य रखा है। इस कार्य के लिए भी भाजपा कार्यकर्ताओ को मनोयोग से लगना चाहिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्नातक चुनाव के लिए पार्टी ने वर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है। अब पिछड़ा वर्ग मोर्चा समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पर स्नातक चुनाव में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है, ताकि विरोधी दलों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे को ध्वस्त किया जा सके।
अध्यक्षता करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने विषय वस्तु को रखा और सभी के प्रति आभार जताया।