गोरखपुर।सहजनवां के कान्हा पशु आश्रय स्थल पर नगर पंचायत सहजनवां द्वारा पशुओं के लिए सर्दी से बचने के लिए अलाव और भोजन के लिए हरे चारे की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां नगर पंचायत की एक आराजी पर बाकायदा पशुओं के हरे चारे को उगाने की व्यवस्था की गई हैं कान्हा उपवन के बारे में नगर पंचायत सहजनवां की ईओ पूजा सिंह परिहार ने बताया कि साफ सफाई के साथ चारे पानी की बेहतर व्यवस्था है। साथ ही समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं के चेकअप की पूरी व्यवस्था है बताते चलें कि सहजनवां स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल का रखरखाव नगर पंचायत सहजनवां द्वारा किया जाता है और वर्तमान समय में इस पशु आश्रय स्थल पर 150 पशुओं की देखभाल की जा रही है।
बुधवार को नगर पंचायत सहजनवां के कान्हा उपवन में पहुंची अधिशासी अधिकारी ने न सिर्फ पशुओं के रहन सहन का बारीकी से निरीक्षण किया बल्कि अपने हाथों से जानवरों को हरा चारा भी खिलाया। इस दौरान उ होने चारागाह का भी निरीक्षण किया ।
आपको बताते चलें कि आज जहाँ पशुओं के लिए चारा उगाया जा रहा है उस भूमि पर भूमाफियाओं ने लगभग कब्ज़ा कर लिया था लेकिन वर्तमान ईओ के हस्तक्षेप के बाद इस भूमि को बचाया जा सका है ।