नन्हेलाल की रिपोर्ट
गोरखपुर रामराजा के द्वार से लेकर रामलला के द्वार तक साधु संतो की अगुयाई में होने वाली यात्रा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा |
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति श्री विश्वकर्मा मंदिर में महासंघ के कार्य कर्तावो को सम्बोधित करते हुए कहा की 18 जुलाई को मध्य प्रदेश से ओरक्षा धाम से सैकड़ों वाहनों के साथ महासंघ के धर्माचार्य अध्यक्ष डॉ हरिओम पाठक के नेतृत्व में निकलने वाली रामराजा संकल्प यात्रा झांसी कानपुर लखनऊ बाराबंकी होते हुए 19 जुलाई को साय काल अयोध्या सरयू तट पर पहुंचेगी | सरयू आरती के बाद 5100 गोमय दीपो से दीपदान किया जाएगा | 20 जुलाई को प्रातः प्रभु श्री राम को छप्पन भोग व वस्त्र अर्पण किया जाएगा |दोपहर मणिराम दास छावनी में एक विशाल भंडारा होगा जिसमें लगभग 1000 साधु संत प्रसाद ग्रहण करेंगे प्रसाद ग्रहण करने के बाद अंग वस्त्र दक्षिणा देकर सभी साधु संतों का विदाई किया जाएगा प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अपराहन 2:00 यहीं पर मंडप में महंत नृत्य गोपाल दास ब्रह्म ऋषि
रामविलास वेदांती के पावन सानिध्य श्री राम जन्मभूमि हनुमानगढ़ी के महंथ के साथ उत्तराधिकारी कमलनयन दास व महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की गरिमामई उपस्थिति में एक धर्म सभा होगी जिसमें सांस्कृतिक राष्ट्र भारत पर विद्वत समाज अपनी बातें रखेंगे |
परदेस सह कोषाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि संगोष्ठी में प्रदेश के कोने-कोने के कार्यकर्ता भाग लेंगे गोरखपुर से मातृशक्ति सहित 55 लोग भाग लेंगे जबकि महाराजगंज जनपद से लगभग डेढ़ सौ की संख्या में साधु संत भाग लेंगे गोरखपुर संभाग प्रभारी दिग्विजय किशोर साईं ने कहा कि इस धर्म यात्रा का मुख्य उद्देश्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है
बैठक में रोहिणी श्रीवास्तव ,संध्या पंडित, डॉ सुमन श्रीवास्तव ,मीरा दुबे, डॉ गिरीश चंद्र द्विवेदी ,श्याम बाबू शर्मा , डॉ नितिन मिश्रा, सत्येंद्र सिंह , डॉ श्याम कुमार, डॉक्टर राम नारायण तिवारी,रवि वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, बसिंधर जयसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे |