गोरखपुर।गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जेल रोड पुलिस चौकी के अंतर्गत गुलाली वाटिका निवासी सेवानिवृत्त आरपीएफ एएसआई जलेश्वर मिश्र के खाते से साइबर अपराध के जालसाजों ने गुरुवार देर शाम लगभग 1.54 लाख उड़ा दिए। मैसेज के माध्यम से जानकारी होने पर ग्राहक ने विभिन्न माध्यमों से खाते को लॉक करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। शुक्रवार को उन्होंने साइबर सेल के ऑनलाइन वेबसाइट पर सूचना दर्ज करा दी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम सेवानिवृत्त आरपीएफ एएसआई जलेश्वर मिश्र का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा असुरन चौक पर है जिस पर उनका पेंशन आता है। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल पर आकाश वर्मा के नाम से एसबीआई का अधिकारी बता कर 6290778731 से फोन आया कि आपका क्रेडिट कार्ड आपने वापस कर दिया है जिसका पैसा कटा है वह रिटर्न होगा। आप का पैसा रिटर्न किया जा रहा है। उन्होंने फोन पर ही इंतजार करने को कहा तथा एक ओटीपी भेजी। जलेश्वर मिश्र ने ओटीपी फोन करने वाले को नहीं बताया। परंतु जालसाज ने व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर किसी भी तरह से फोन को हैक कर खरीदारी तथा अन्य ट्रांसफर के माध्यम से विभिन्न समयों में लगभग 1.54 लाख निकल गए जिसका मैसेज आने पर आनन-फानन में एसबीआई के शिकायत नंबर पर शिकायत की गई। इसके बाद शुक्रवार को ऑनलाइन माध्यम से साइबर सेल पर सूचना दर्ज करा दी गई तथा संबंधित शाखा प्रबंधक को भी इसकी सूचना दे दी गई।