गाजीपुर जनपद के जखनिया तहसील से है जहां पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पधारे थे। यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही सरकार विकास कार्यों को लेकर तेजी से सक्रिय हो गई है।कुछ इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज गाजीपुर जनपद के तहसील जखनियां स्थित अलीपुर मंदरा में एक कार्यक्रम के दौरान जखनियां क्षेत्र के विकास के लिये 68 करोड़ रुपये विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बता दें कि शुक्रवार को डिप्टी सीएम का जखनिया में 11 बजे कार्यक्रम था लेकिन सुबह उनके कार्यक्रम में आंशिक रूप से परिवर्तित कर दिया गया था। सभा स्थल पर हेलीकाप्टर से न आकर उन्होंने राजकीय विमान से सीधे गाजीपुर अंधऊ हवाई पट्टी पर आये वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात डिप्टी सीएम कार से सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि उपमुख्यमंत्री नवरात्रि में ही हथियाराम आने का प्रोग्राम बनाया था किंतु विशेष कारणों से ऐन वक्त पर उनका उड़न खटोला हथियाराम में नहीं उतर सका जिसके कारण महंत श्री भवानी नंदन यति जी ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि आने वाला समय ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा शायद इसी लिहाज से उप मुख्यमंत्री सिद्ध पीठ पहुंचकर शीश नवाया लोगों में यह चर्चा है कि उप मुख्यमंत्री डैमेज कंट्रोल के लिए हथियाराम आए हुए थे। सिद्ध पीठ में बुढ़िया माई का दर्शन कर एवं महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर दो बजे जखनिया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।जहां पर हजारों की तादाद में कार्यकर्ता इंतजार करते रहे। सभा स्थल पर डिप्टी सीएम की आगवानी एव सभा के संचालक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर संग सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं गुलदस्ते देकर की।वहीं उन्होंने जखनियां क्षेत्र के विकास के लिये में 68 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।शिलान्यास के दौरान डिप्टी सीएम ने बीजेपी सरकार के कामकाज की तारीफ की।डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में यूपी में कोई भी दंगा नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि दंगाई जानते हैं कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनकी सात पीढ़ियों को इसकी भरपाई करनी पड़ेगी।पहले सिर्फ चार जिलों में ही बिजली मिलती थी’इसके साथ ही पिछली सरकारों में होने वाले बिजली संकट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ चार जिलों में ही बिजली मिलती थी। लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है। यूपी के सभी राज्यों में बिजली का संकट खत्म हो गया है वहीं उन्होंने पिछली सरकारों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि ‘पिछली सरकारें सिर्फ परिवार के बारे में सोचती थीं’।आगामी चुनाव के लिये भी जनता के अपील करते हुए कहा कि 60% वोट लेकर बहुमत की सरकार बनाएंगे 40 परसेंट उनके हिस्से में है लेकिन 40 में भी हमारा है इसलिए आप यह जानिए कि हम 300 सीटों से अधिक संख्या में लेकर हम सरकार बनाने जा रहे हैं कल देश के लिए बहुत बड़ी बलिदानी घटना थी जिसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 वरिष्ठ सैन्य कर्मियों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए मैं उनको भी नमन करता श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इसके साथ साथ जखनिया की सड़कों का भी जिक्र किया उन्होंने मनिहारी से फद्दूपुर मार्ग तथा हथियाराम से बुडा़नपुर तथा जखनिया से शादियाबाद मार्ग पूनर्निर्माण तथा पुनरुद्धार के आदेश दिए।तथा सड़कों की जर्जर हालात को देखते हुए उन्होंने ठेकेदार पर भी जांच के आदेश दे दिए।मंच पर स्वागत समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय,जमनिया विधायक सुनीता सिंह उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री संगीता बलवंत विधायक सुभाष पासी,एमएलसी विशाल सिंह चंचल,पिछड़ा वर्ग आयोग प्रभुनाथ चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल लालजी,विजय यादव,रामराज बनबासी,कृष्ण बिहारी राय विनोद पांडे सरोज कुशवाहा विपिन सिंह झुन्ना सिंह अखिलानंद सिंह प्रमोद वर्मा सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गाजीपुर से शमीम अंसारी की रिपोर्ट