कठूमर। दिनेश लेखी। अलवर ग्रामीण के गाँव कैमाला मे राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड बख्तल की चौकी द्वारा महिलाओं की मीटिंग की गई। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री एडवोकेट रिंकी वर्मा रही।
कांग्रेस नेत्री रिंकी वर्मा ने बताया कि गाँव की महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागृत होना तथा गांव में व्याप्त समस्याओं को लेकर एकजुट होकर अपनी आवाज उठाना। जिससे समस्यों को निदान हो सके। और महिलाओं के लिए कोई रोजगार शुरू हो जिससे महिला आत्मनिर्भर हो इस पर मिलकर चर्चा की।
सोना महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने रिंकी वर्मा का माला और शॉल ओढ़ाकर स्वगात किया।
आम सभा में जिसमें 180 महिलाओं ने भाग लिया उनको स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों को स्वरोजगार करने के बारे में बताया।
इस मौके पर कलस्टर मैनेजर मंजू गौतम,सीएलएफ कोषाध्यक्ष रिंकी ,एरिया कोऑर्डिनेटर वीरवती सुमन, सुशीला,ललिता और डाटा एंट्री सखी सर्वेश ने अकाउंटेंट कविता ,आशा देवी ,शिला देवी, शालू ,आदि महिलाये उपस्थित थी।