जौनपुर। एक तरफ जहां परिवहन विभाग आए दिन ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर पारदर्शिता लाने के कवायद में जुटा है तो वहीं उसके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी पलीता लगाने में लगे हुए हैं।
बताते चलें कि परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के लिए अभ्यर्थियों द्वारा घर बैठे ऑनलाइन फीस भर कर इग्जाम देकर बनवाने की व्यवस्था कर रखी है। अभ्यर्थियों को इसका लाभ भी मिल रहा है पर तकनीकी कारणों से इग्जाम के दौरान किसी में वायलेंस की शिकायत आ जाती है तो उन्हें आरटीओ ऑफिस संपर्क करने का निर्देश दे दिया जाता है। अभ्यर्थी जब अपनी शिकायत लेकर परिवहन विभाग के कार्यालय में जाता है तो उसे कई बार दौड़ा कर सुविधा शुल्क लेकर तब पास किया जाता है।
फोन लगाकर जानकारी लेने का प्रयास किया गया किंतु फोन रिसीव नहीं किया गया।