गोरखपुर। नगर निगम क्षेत्र में रोड की खुदाई बार-बार होने से अंडरग्राउंड बिजली केबल पानी पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से मोहल्ले वासियों को बिजली पानी की किल्लत उठानी पड़ती है जिससे मोहल्ले वासियों की दिनचर्या खराब हो जाती है इन सभी समस्याओं के निदान के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या से निजात पाने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया जिससे बिजली पानी की समस्या से नगर वासियों को मुक्त रखा जाए। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से अंडरग्राउंड केबल तार व जल निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती हैं जिससे मोहल्ले वासियों को बिजली पानी के लिए ऑफिसों का चक्कर लगाना पड़ता है और मोहल्ले वासियों की दिनचर्या खराब हो जाती समय से ऑफिस व स्कूल जाना नामुमकिन हो जाता है नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम विद्युत जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर हिदायत दिया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा रोड़ों की खुदाई कर कार्य कराया जा रहा है उन कार्रवाई संस्थाओं द्वारा तुरंत रोड को दुरुस्त कराया जाए जिससे कार्यदायी संस्था से पाइप लाइनों व केवल को तत्काल दुरुस्त कराया जाए जिससे मोहल्ले वासियों को बिजली पानी की किल्लत से ना झेलना पड़े नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क खुदाई के काम के कारण बार-बार बिजली के तार कट जाने के कारण मोहल्ले वासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ जाता है। भूमिगत केबलों को नुकसान हो रहा है काम से बिजली कनेक्टिविटी में बाधा नहीं आनी चाहिए। साथ ही संबंधित ठेकेदार को बिजली लाइनों पर होने वाले नुकसान का पूरा खर्च भी वहन करने को कहा जाए। नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क का काम बिना किसी अनुमति कार्यालय को सूचित किए बिना शुरू हुआ तो संबंधित कार्य संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए किसी भी कार्य संस्था को रोड की खुदाई करने से पूर्व विद्युत विभाग को सूचित करना होगा जिससे क्षतिग्रस्त केबल को तत्काल दुरुस्त कराया जाए जिससे मोहल्ले वासियों को पानी बिजली की परेशानियों से मुक्त रखा जाए।