महराजगंज l थाना समाधान दिवस के मौके पर श्यामदेउरवां निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुभाष यादव ने अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाई की गांव की सार्वजनिक पोखरी की जमीन पर कुछ दबंग कब्जा कर रहे हैं। आरोप है कि यह पोखरी वर्षों से गांव की संपत्ति रही है, जिसका उपयोग जल संरक्षण और पशुओं को नहलाने के लिए किया जाता रहा है। इसके अलावा उक्त पोखरी पर छठ पूजा का आयोजन भी किया जाता है। पोखरी के घाट पर ही मृत लोगों का कर्मकांड आदि भी किया जाता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने पोखरी में मिट्टी डालने का काम रोकवा दिया। उन्होंने लेखपाल और पुलिस टीम को पैमाइश कराने के बाद ही मिट्टी डालने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता सुभाष यादव ने बताया कि दबंगों की ओर से न सिर्फ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।बल्कि विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकाया भी जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है की पोखरी की भूमि को कब्जे से मुक्त कर उसे पुनः सार्वजनिक उपयोग के लिए संरक्षित किया जाए, ताकि पारंपरिक जलस्रोतों का संरक्षण हो सके और गांव के पर्यावरण को बचाया जा सके। थानाध्यक्ष ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग की टीम को जांच के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि यदि जांच में अवैध कब्जा साबित हुआ तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।