हमीरपुर से ब्यूरो चीफ अमित कुमार
हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा 229 सीट से भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी के कार्यों से नाखुश होकर आज राजधानी लखनऊ के भाजपा कार्यालय में पहुंचकर राठ क्षेत्र के एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासियों ने भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विधायक मनीषा अनुरागी पर निशाना साधते हुए कहा कि राठ विधानसभा 229 सीट से विधायक मनीषा अनुरागी को टिकट नहीं मिलना चाहिए। क्योंकि राठ क्षेत्र में विकास के नाम पर देखा जाए तो जमीनी स्तर पर ऐसा कोई भी कार्य नही हुआ । चाहे वो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, पानी, आदि ऐसे ही सैकड़ों वादे करने वाली विधायक मनीषा अनुरागी अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई। जिससे राठ क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आपको बता दें लखनऊ भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि भाजपा को बचाना है तो मनीषा को हटाना होगा। और राठ विधायक मनीषा अनुरागी की तानाशाही रवैया से आज एक सैकड़ा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इनके द्वारा किए जा रहे पार्टी विरोधी कार्यों व जनता के लोगो का उत्पीड़न किए जाने को लेकर पार्टी कार्यालय लखनऊ मै अपना रोष जताया और संगठन के सभी बड़े नेताओं को अवगत कराया की यदि इनको पार्टी फिर लड़ाती है तो विधानसभा मै भाजपा की हर तय मानी जा रही है। महेन्द्र मंत्री सरीला की पत्नी रंजीता राजपूत और बेटी आस्था राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी से दूसरे जिले से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।