मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के ताडतला मोहल्ले में स्थित कोटे की दुकान में गड़बड़ी मिलने पर निलंबित कर दिया गया। साथ ही कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और क्षेत्रीय आपूर्ति इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ताड़तला मोहल्ले में स्थित कोटे की दुकान पर पहुंचे। वहां पर स्टॉक में अनियमितता मिली। गेंहू का स्टॉक 13 कुंतल कम पाया गया, जबकि चावल, तेल, चना और नमक ज्यादा था।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि कोटेदार ने लोगों से अंगूठा लगवा लिया, लेकिन राशन नहीं दिया। इसके साथ ही कोटेदार का व्यवहार भी ठीक नही रहा। आपूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव के तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार हौसिला प्रसाद पर केस दर्ज कर लिया है।