जौनपुर छात्रों द्वारा आजादी के नायकों के नाम पर टोली बनाकर अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को रगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। रगोली कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा किया गया।
https://youtu.be/xW-o-K_NrD0
छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर आजादी के नायकों को केवल याद ही नहीं करना है अपितु उस राष्ट्र प्रेम की भावना को अपने अंदर समाहित करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय ने कहा कि आज हम सभी जिस समृद्ध वातावरण में जीवन यापन कर रहें उसके लिए हमें आजादी के नायकों को याद करने के साथ- साथ उनके विचारों को जन जन तक प्रेषित करने की आवश्यकता है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष चंद्र बोस टोली की प्रीति ,सारिका,सचिन , आकांक्षा,द्वितीय स्थान भगत सिंह टोली की निधि,राधिका साक्षी ,प्रतिभा एवं तृतीय स्थान रानी लक्ष्मीबाई टोली की मीना,संध्या ,ज्योति,प्रियंका ने प्राप्त किया।रगोली प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 तेजप्रताप सिंह एवं कार्यक्रमाधिकारी श्री प्रशांत सिंह के द्वारा किया गया,इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 अमित गुप्ता,श्री उपेन्द्र कुमार सिंह डॉ0 विनोद सिंह डॉ0 दिलीप सिंह,डॉ0 पारूली सिंहआदि शिक्षक उपस्थित रहे।
यूपी हेड अमित पाण्डेय