मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। शहर के मोहल्ला हमाम दरवाजा निवासी सोनू सेठ के 19 वर्षीय रंजित सोनी बचपन से पढ़ाई लिखाई और कुछ कर दिखाने की चाहत रखने वाला इस लड़के ने जिले का नाम रोशन करने के साथ संपूर्ण भारत में नीट की परीक्षा में अंक प्राप्त कर माता-पिता का सर सम्मान से उठा दिया। हमाम दरवाजे के रहने वाले सोनू सेठ जनपद के खेता सराय कस्बे के निकट गुरैनी बाजार में एक छोटी सी सर्राफा की दुकान चलाते हैं और बच्चों को पढ़ाई और उचित शिक्षा देने के लिए वह हर संभव प्रयास हमेशा रहा करते थे। उनकी मेहनत रंग लाई और उनके पुत्र रजित जनपद जौनपुर का जहां मान रखा वही अपने माता-पिता की मेहनत का भी ख्याल रखकर रात दिन पढ़ाई में लगा रहता था। मात्र 19 वर्ष के रजित की रात दिन की पढ़ाई की मेहनत पर जो उन्हें सफलता मिली इस पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी और राजू ज्वेलर्स के प्रोपराइटर उमाशंकर सोनी गहना कोठी भागेलु राम रामजी सेठ ने होनहार बधाई दी। इसके साथ-साथ नीट की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने के कारण नगर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति वन नगरवासी सीता एवं उनके परिजनों को बधाई दी है। दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है कि इस परिवार पर भगवान की कृपा कुछ इस तरह से बरस रही है की पिछले वर्ष नीत की परीक्षा पास करने वाले इस युवा की बहन ने भी एमबीबीएस में उच्च स्थान प्राप्त किया था जो इस काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।