गाजीपुर। स्थानीय तहसील जखनिया स्थित भुड़कुड़ा में एसएस टुडे इंग्लिश स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के ही बीच हुआ छात्रों ने ग्रुप बनाकर रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया इस रंगोली प्रतियोगिता में कुल चार ग्रुप बनाया गया था जिसमें मुल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षकों को बुलाया गया था। रंगोली का विधिवत निरीक्षण कर परीक्षकों द्वारा ग्रुपों को नंबर दिया गया जिसमें टैगोर ग्रुप प्रथम, शिवाजी ग्रुप द्वितीय, रमन ग्रुप तृतीय, अशोका ग्रुप चतुर्थ हुआ।तत्पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया बाहरी परीक्षकों में मुख्य रूप जमानिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मांधाता सिंह यादव,मदरसा पीर गुलाम भुड़कुड़ा के प्रधानाचार्य गौसुल आजम तथा सनबीम इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य समीम अंसारी थे। बाद में बच्चों को संबोधित करते हुए सनबीम इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य शमीम अंसारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं साथ ही साथ बच्चों में शिक्षा एवं कला की अभिरुचि बढ़ती है इस कार्यक्रम के लिए बच्चों के साथ साथ स्कूल के प्रबंधक श्री राम जन्म सिंह यादव तथा प्रधानाचार्य डी.सी.प्रजापति के साथ साथ सभी शिक्षकों तथा स्कूल के सभी कर्मचारियों को बधाई दी। मौके पर भुड़कुड़ा ग्राम के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
संवाददाता शमीम अंसारी की रिपोर्ट