झारखंड,नवनियुक्त राज्यपाल झारखंड बीजेपी की वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार का राजनरायन शुक्ला गोरखपुर ने राजभवन में स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की संतोष गंगवार किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है आठ बार के सांसद रह चुके है केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है और राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर कई बार महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हुए हैं अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें राज्यपाल झारखंड नियुक्त किया गया 31 जुलाई 2024 से संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया,संतोष गंगवार एक ऐसे नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है जिसकी स्वीकृति और सम्मान पक्ष विपक्ष दोनों ही तरफ के लोग करते है,संतोष गंगवार ने सभी वर्गो की राजनीति उनका प्रतिनिधित्व किया है,इसी वजह से उनके राज्यपाल बनने पे सभी वर्गो किसान पिछड़ा युवा सभी वर्गो के लोगो में बहुत ही खुशी की लहर है,बेहद ही मृदुभाषी,विनम्र,कर्तव्यपरायण है,जनप्रिय लोकप्रिय नेता है,संतोष गंगवार जी के पारिवारिक सदस्य जैसे बेहद ही घनिष्ठ मित्र राजनरायन शुक्ला ने उनसे राजभवन जाकर मुलाकात की और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया,वैसा ही मान सम्मान राज्यपाल महोदय ने भी उन्हें दिया बेहद ही घनिष्ठता होने के कारण उनका विशेष लगाव है राजनरायन शुक्ला के प्रति,राजनरायन शुक्ला काफी प्रभावशाली लोगों में आते है शासन प्रशासन में बहुत ही अच्छी पैठ रखते है,ऊंचे व्यक्तित्व वाले है बेहद ही सरल सहज मृदुभाषी विनम्र है,लोगो में बहुत ही प्रिय और व्यवहारकुशल है,साथ ही साथ एक सफल व्यवसाई भी है,राजनरायन शुक्ला के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बधाई देने और सम्मानित करने से उनके चाहने वालो में बहुत ही खुशी की लहर है।