कठूमर। दिनेश लेखी। खेडली ब्लॉक की 47 ग्राम पंचायतों में 14 नबम्वर 2021 से लगातार आयोजित राजस्थान निरोगी चिरंजीवी शिविरों का रविवार को ग्राम पंचायत रेटा में सफल समापन हुआ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रेता में आयोजित राजस्थान निरोगी चिरंजीवी शिविर में 200 से अधिक रोगियों का निदान और उपचार किया गया।पंचायत समिति क्षेत्र के सभी शिविरों में रोग विषेशज्ञ द्वारा अपनी सेवाये दी गई। और नर्सिंग स्टाफ ,फार्मासिस्ट ,लैब टेक्नीशियन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आयुष दल ने भी अपनी सेवाएं सुचारु रुप से दी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खेडली ब्लॉक में 2 मेगा शिविरों का भी सफल आयोजन किया गया। राजस्थान सरकार के ये शिविर जन कल्याणकारी साबित हुये। इसके लिए मुख्यमंत्री ,चिकित्सा मंत्री और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर ,खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खेडली और टीम में कार्यरत चिकित्सकों और साथी नर्सिंग स्टाफ और टीम के सभी कार्यकर्ताओं और आयुष टीम के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों और उनके स्टाफ का आभार व्यक्त गया है।