गोरखपुर।भटहट कस्बे में चल रहे गणेश पूजा के सातवे दिन मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें चालीस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। तीन घण्टे की इस प्रतियोगिता में कमेटी के पदाधिकारियों ने निगरानी भी करते रहे।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वैश्य पार्टी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो0 के वी गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार राज नन्दनी मोदनवाल एंव निशा, द्वितीय गोल्डी एंव रिया, तृतीय वन्दना एंव आनवी तिवारी देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी लोंगो को पुरस्कृत किया गया।सुंदर ढंग से भगवान गजानन जी का पुष्प श्रृंगार करने पर अजय कसौधन को मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई।और आयोजक मण्ड़ल के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से सम्मान किया गया।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डीके गुप्ता, पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल, रमेश अग्रहरि, गिरधारी विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, समिति अध्यक्ष अमर कसौधन, गोविंद, अजय कसौधन, मोहन,गोलु, दिलीप, संजय, मनीष उर्फ छोटू, अमर चन्द जायसवाल, नन्हेंलाल, अमन मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।