अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर–रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-डी की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने वाले संगठित सॉल्वर गैंग के 04 सदस्यों को स्वाट टीम गोरखपुर व थाना गीडा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
एसएसपी गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अति0 निरीक्षक जगमोहन राय मय हमराह व प्रभारी स्वाट उ0नि0 मनीष यादव मय टीम द्वारा रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में एक साल्वर गैंग का खुलासा किया गया, जिसमें पंकज कुमार पुत्र रघुनंदन मिस्त्री निवासी ग्राम भट्टा थाना काशीचक जिला नवादा बिहार द्वारा फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड व फर्जी कूट रचित प्रवेश पत्र मिक्सिंग कर फोटो बदल कर दीपचन्द पुत्र रामविलास निवासी सिसवा उर्फ चनकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर के रुप में परीक्षा दे रहा था । इन दो के अतिरिक्त इनकी गैंग में शामिल अन्य दो अभियुक्त इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामविलास पासवान निवासी कुसली थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, संदीप पासवान पुत्र रमाकान्त निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को पुलिस हिरासत में लेकर अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड फर्जी कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र जिस पर नाम किसी और का है तथा नौ अदद प्रवेश पत्र एवं मिक्सिंग की गयी फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति तथा फर्जी हस्ताक्षर की छायाप्रति तथा मोबाइल स्क्रीनशाट कि छायाप्रति, 02 अदद मोटरसाइकिल तथा पाँच अदद मोबाइल व 70 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गय
साल्वर गैंग के 4 सदस्यों में पंकज कुमार पुत्र रघुनंदन मिस्त्री निवासी ग्राम भट्टा थाना काशीचक जिला नवादा बिहार, दीपचन्द पुत्र रामविलास निवासी सिसवा उर्फ चनकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर ,इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामविलास पासवान निवासी कुसली थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ,संदीप पासवान पुत्र रमाकान्त निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर है।
इनके पास से पुलिस ने एक अदद फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड फर्जी कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र जिस पर नाम किसी और का है तथा नौ अदद प्रवेश पत्र एवं मिक्सिंग की गयी फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति तथा फर्जी हस्ताक्षर की छायाप्रति तथा मोबाइल स्क्रीनसाँट कि छायाप्रति, 02 अदद मोटरसाइकिल तथा पाँच अदद मोबाइल व 70 रुपये नगद बरामद की है।