बरईपार , जौनपुर क्षेत्र के सकरा गांव में बुधवार को स्व० पंण्डित शारदा पांडेय की 19वीं पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 500 जरूरतमंदों और असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति अपराध निरोधक कमेटी थाना तेजी बाजार के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा ही दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है । हर सक्षम व्यक्ति चाहिए कि गरीब व्यक्ति यथासंभव मदद करें । गरीबों की सेवा से बड़ा पुण्य इस धरती पर कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे कृषि वैज्ञानिक ज्ञान प्रकाश ने कहा कि समाज के हर वर्ग को अपनी क्षमता के हिसाब से गरीबों की मदद करनी चाहिए। समारोह को महामंत्री अपराध निरोधक कमेटी सिकरारा थाना मार्कण्डेय तिवारी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज समाज में इस बात पर जोर देना चाहिए थी कौन वास्तव में गरीब है जो गरीब है उसकी मदद अवश्य होनी चाहिए । संबोधन धनंजय तिवारी ने भी किया । इसी क्रम में पत्रकारों को भी डायरी और कलम देकर सम्मानित भी किया गया । संचालन राजेंद्र पांडेय ने किया । कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी माताचरण पांडेय ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मार्कण्डेय पांडेय, सुनील पांडेय,रमाशंकर पांडेय ,अखिलेश तिवारी ,संतोष पांडेय,प्रदीप दूबे, महेंद्र,पांडेय, बड़े लाल गिरी, अरविंद मिश्रा एडवोकेट,रमेश पांडेय, शुभम पांडेय,केशव,विन्देश,आदि लोग उपस्थित रहे ।