गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। एटीएम कार्ड से पैसे निकालते समय निकास द्वार पर निकासी के दौरान अपना हाथ लगाकर पैसे को रोक कर पैसा निकाल लेते थे लेकिन एटीएम द्वारा एरर बता दिया जाता था एयर की रसीद बैंक में ले जाकर बैंक मैनेजर से पुनः पैसा वसूल किया करता था अब तक जनपद के 0 पॉइंट राजेंद्र नगर रुस्तमपुर सहित अन्य एसबीआई के एटीएम से जहां रुपया जमा व निकालने का ऑप्शन रहता है उस एटीएम से 599000 रूपये निकालने वाले विजय यादव पुत्र अमतलाल निवासी सड़सी देवसर थाना साड़ जनपद कानपुर फैज खान पुत्र अयुब खान निवासी जंक्शन इन्क्लेव कॉलोनी नियर गुलरिहा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की इनके पास से 71000 रुपए नगद धोखाधड़ी के 10 अदद एटीएम कार्ड दो मोबाइल एप्पल एक अदद चार पहिया वाहन ब्रेजा एक अदद दो पहिया वाहन बरामद किया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यह आईटीआई छात्र शातिर किस्म के हैं जो एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचकर रुपए निकालने का कार्य करते थे रुपए निकलते समय अपना हाथ लगा देते थे जहां लिखकर आ जाता था एरर और रुपया एटीएम से निकाल लिया करते थे बैंकों पर पुनः जाकर बैंकों से पैसा वसूलने करते हुए बैंक को चुना लगाते थे
रोजगार के नाम पर पैसा हड़पने वाली शातिर महिला को पुलिश ने किया गिरफ्तार
वही रजिस्टर्ड कंपनी बनाकर कंपनी में 765 पुनः 1160 रुपए रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करा कर 2 घंटे काम के बदले ढाई हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया गया 35000 महिलाएं सदस्य बनी इन महिलाओं का अगस्त महीने तक वेतन दिया गया उसके बाद इन 35000 महिलाओं का 10 करोड़ से अधिक रुपए लेकर कम्पनी फरार हो गई कम्पनी की मालकिन आफरीन बानो को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि आफरीन बानो ने आर अंसारी और अली के साथ मिलकर रजिस्टर्ड कंपनी बनाए सदस्यता के नाम पर 765 फिर दोबारा 1160 रुपए जमा कराएं इनके कंपनी में गोरखपुर गोंडा आजमगढ़ बस्ती सहित विभिन्न जनपदों की 35000 महिलाएं सदस्य बनी इनसे वादा किया गया था कि ढाई हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देंगे 2 घंटे अगरबत्ती बनाने का काम करेंगी अगस्त महीने तक इनका वेतन दिया गया उसके बाद से अब तक इनका वेतन नहीं दिया गया उससे पहले ही रजिस्टर्ड कंपनी की मालकिन आफरीन बानो अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गई।