संवाददता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाए जिससे जनपद के विकास कार्यों में चार चांद लग सके पोलूशन के वजह से बंद कराए गए औद्योगिक निर्माण को पुनः चालू कराया जाए कोविड-19 टीकाकरण को शत प्रतिशत प्रथम डोज को पूर्ण किया जाए जो लोग प्रथम डोज ले चुके हैं उन्हें द्वितीय डोज लेने के लिए जागरूक किया जाए क्योंकि संभावित तीसरी लहर ओमिक्रांन का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है जिसके लिए सावधानी ही सुरक्षा है मास्क जरूर लोग लगाएं बिना किसी दबाव के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है जिससे सभी लोग मास्क लगाएं और टीकाकरण कराएं जिससे तीसरी लहर आने से पूर्व सभी का टीकाकरण हो सके विदेशों से आने वाले हर व्यक्ति का आरटी पीसीआर टेस्ट जरूर कराएं एक हफ्ते तक उक्त व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखने की प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया जाए एक हफ्ते बाद पुनः उक्त व्यक्ति का टेस्ट कराएं तत्पश्चात ही उक्त व्यक्ति को कहीं आने-जाने की इजाजत दी जाए सर्दी का मौसम आ चुका है गौशालाओं में रह रहे पशु का देखभाल पशु चिकित्सक द्वारा सभी गौशालाओं में सुनिश्चित किया जाए जिससे ठंडक से पशुओं को बचाया जा सके और पशु शालाओं में पर्याप्त मात्रा में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराये पशुओं को खाने और रहने की किसी भी तरह की कठिनाई ना होने पाये उसका देखभाल डॉक्टर व गौशाला निरीक्षक द्वारा बराबर किया जाए और अलाव की व्यवस्था सार्वजनिक स्थानों पर जरूर कराएं गरीबों को प्रशासन द्वारा कम्बलों का वितरण कराएं रैन बसेरों में रह रहे हर गरीबों को कंबल व रजाई उपलब्ध कराएं जिससे रात की नींद चैन की सो सके किसी भी गरीब की ठंडक के वजह से मृत्यु नहीं होनी चाहिए हर गरीबों को रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था कम्बलों के साथ प्रशासन कराएं।