इसका नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पूर्व आईजी आईपीएस अफसर ने किया।
धरना प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा दल बदल कानून के प्रति चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान ना लेना, जिससे मतदाता ठगा महसूस करता है।
जिन विरोधियों के विरोधाभास और उनके नितियां को गलत बता कर मुख्य मुद्दा बना वोटरों से मत लिया जाता है।
उन्ही वोटरों का मत पाकर लालच या स्वार्थ वस पलटी मारते हुए विरोधी दल का दामन थाम कर सत्ता हथिया लिया जाता है। जिससे आम मतदाता अपने आप को ठगा महसूस करता है।
*पार्टी का मुख्य मुद्दा अत्याचार अन्याय भ्रष्टाचार के प्रति आम जनमानस में मसाला जलाकर आम लोगों को अपने कर्तव्य और हक के प्रति जागरूक करना है*।
_इसके तहत धरना प्रदर्शन में अत्याचार , भ्रष्टाचार , अन्याय के प्रति सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने मत और विचार रखें_।
धरना प्रदर्शन में राजस्थान, मध्य प्रदेश ,दिल्ली ,उत्तर प्रदेश से आए आजाद अधिकार सेना योद्धा सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धरना प्रदर्शन को सफल पूर्वक अपने अंजाम तक पहुंचाया।
दिल्ली के तमाम कार्यकर्ताओं में जोश भरा संदेश दिया कि दिल्ली में आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक सीट से अपने उम्मीदवार पार्टी उतार कर चुनाव लड़ाएंगी ।
कुछ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से लाचार और निरंकुश हो चुकी है।
जगह-जगह गंदगी के ढेर गंदगी का अंबार दिखाई देता है।
हजारों की तादाद में नवयुवक बेरोजगार हैं ।
उनके लिए कोई नौकरी न होने से वह परेशानी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।
राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नूतन ठाकुर ने आह्वान किया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में पार्टी आजाद अधिकार सेना अपना उम्मीदवार लड़ाएगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद पांडे उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहवाज पश्चिमांचल के प्रदेश अध्यक्ष डीएसपी मिश्रा पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खैरुल्लाह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया ।
गाजीपुर से आए आलोक जायसवाल अपने अध्यक्षता का प्रमाण देते हुए उपस्थिति दर्ज कराई।
मिर्जापुर के सक्रिय कार्यकर्ता ठाकुर बृजेश प्रताप सिंह उपस्थिति दर्ज करा मिर्जापुर की शान बनाए रखी ।
पश्चिम से तमाम सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपने व्यक्तब्य के साथ-साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिसमें बी ,ठी.यादव सक्रिय कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह राणा, नोएडा के शर्मा जी, तथा वर्मा जी ,भी अपने जिला का मान बढ़ाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रदेश अध्यक्ष महिला ब्रिगेड बिदू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर लोगों को अपनी पहचान बताइ।
महिला प्रकोष्ठ के बदायूं से कमरू निशा ने भी अपना योगदान दिया ।
तमाम उत्साहित महिलाओं में दिल्ली के तमाम एडवोकेट जिसमें नव युवक तिवारी जी सुनीता सिंह जैसे लोगों ने पार्टी का मान बढ़ाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
तमाम लोगों के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जंतर मंतर पर हो रहे , अधिवेशन तथा विरोध प्रदर्शन का अपने अंतिम चरण की ओर जाते हुए कार्यक्रम में व्यक्तब्य दे समाप्ति का आह्वान किया ।
इस अवसर पर शासन के इंटेलिजेंस सक्रिय दिखी ।
*पुलिस का व्यवस्था शांति हेतु मुस्तैद बना रहा*।