बहराइच प्रथम संस्था द्वारा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर बाल अधिकार दिवस के अवसार पर उपस्थित यात्रियों को बाल अधिकार के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन स्टाफ के साथ मिलकर बाल अधिकार की जानकारी दी गयी जिसमे बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगो को *प्रथम चाइल्ड लाइन नोडल* के जिला समन्वयक *अश्वनी सिंह* ने बाल अधिकार की जानकारी दी व उनसे अपील किया की बच्चे देश का भविष्य है इनको बाल श्रम मे संलिप्त होने से बचा कर एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाए व उनके अधिकारों से उन्हें वंचित न रखे लोगो को चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर *1098* की जानकारी दी गयी की मुसीबत मे फसें बच्चों की मदद के लिए निःशुल्क नम्बर 1098 का प्रयोग कर उनकी मदद करें तथा हम बच्चे के अधिकारों की सुरक्षा करके उनके बचपन को सुरक्षित कर सकते है!
इसी क्रम मे वहा उपस्थित लोगो मे मास्क बाँट कर कोरोना के नये वैरिंयंट की जानकारी देते हुए लोगो को सावधानी बरतने के लिए कहा गया। उक्त प्रोग्राम मे GRP से आरती वर्मा. दुर्गेश प्रजापति व प्रथम नोडल चाइल्ड लाइन से अश्विनी सिंह, राकेश चौबे, शिवनाथ मिश्रा, रेखा देवी, पवन यादव एवं गोपी चंद उपस्थित रहे!