रणजीत जीनगर की रिपोर्ट
सिरोही – व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ राजस्थान ने शिक्षा संकुल जयपुर पर विशाल धरना प्रदर्शन करके शिक्षा विभाग में समायोजन की पूरजोर मांग की ।संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रैगर के नेतृत्व में प्रदेश भर से पहुंचे व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने सरकार के समक्ष अपना सात सुत्री मांग पत्र रखा ।वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव के अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षक 2015 से सराहनीय सेवाएँ दे रहे है ।कम्प्यूटर , ब्यूटी , वेलनेस सहित अनेक व्यावसायिक ट्रेड में बालक व बालिकाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा दे रहे है ।लेकिन व्यावसायिक प्रशिक्षकों का शोषण हो रहा है ।इनका जोब सिक्योर नहीं है ।नियमित वेतन वृद्धि नहीं होने के साथ अवकाश भी नहीं मिल रहे है ।राज्य भर के कुल 905 विद्यालयों में 1810 व्यावसायिक प्रशिक्षकों सेवाएँ दे रहे है ।व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने अपने मांग पत्र में शिक्षा विभाग में समायोजन करने, शोषणकारी एजेंसी और से मुक्ति देने ,जॉब सिक्योरिटी सुरक्षा देने, नियमित वार्षिक वेतन वृद्धि देने, सवैतनिक मातृत्व अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश देने ,लॉकडाउन अवधि का भुगतान करने तथा समस्त एजेंसियों का बकाया वेतन देने की मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया ।