सीसीटीवी कैमरा पासवर्ड उपलब्ध न कराने पर प्रबन्धक व उनके शिक्षक पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मण्डल हेड गिरजा शंकर
नौपेड़वा(जौनपुर) उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर बक्शा पुलिस ने श्री यादवेश इन्टरकालेज नौपेड़वा के महिला प्रबन्धक व उनके शिक्षक पति के खिलाफ बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरा पासवर्ड न उपलब्ध कराए जाने पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया। बोर्ड परीक्षा में पासवर्ड उपलब्ध न होने से ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम से नही जुड़ सका था। बीते गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार भारती बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने पहुँचे तो पता चला कि विद्यालय द्वारा अभी तक पासवर्ड उपलब्ध नही कराया गया था। एसडीएम के निर्देश पर विद्यालय प्रधानाचार्य भैयालाल सरोज ने एसडीएम व एसओ बक्शा को लिखे तहरीर में आरोप लगाया कि विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रबन्धक द्वारा साजिश के तहत मुझे केन्द्र ब्यवस्थापक से हटवा दिया। सल्तनत बहादुर इन्टरकालेज बदलापुर से तेज प्रताप सिंह को केंद्र ब्यवस्थापक बनाया गया है। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि बीते जनवरी माह में विद्यालय प्रबन्धक मालती देवी के पति व विद्यालय में ही शिक्षक ब्रह्मदत्त यादव सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए मिस्त्री शिवशंकर यादव को लेकर विद्यालय पहुँचे। 27 व 28 जनवरी को मैंने विकास निधि से क्रमशः 15 व 30 हजार रूपये का चेक काटकर प्रबन्धक पति ब्रहमदेव को दिया। परीक्षा शुरू होने से पहले डीएम को भी सूचना दिया। प्रबन्धक व प्रबन्धक पति तथा मिस्त्री ने जानबूझकर कर पासवर्ड देने से मना कर दिया जिससे कंट्रोल रूम से सीसीटीवी का ऑनलाइन संपर्क नही हो सका। एसडीएम के आने के बाद आनन-फानन में पासवर्ड उपलब्ध कराया गया। प्रधानाचार्य की तहरीर पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने प्रबन्धक, पति व मिस्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।