गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाभियान के क्रम में मंगलवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला एडीजी जोन अखिल कुमार ने शहीद अशफाक उल्ला खान उद्यान में वृक्षारोपण किया। इस दौरान सांसद ने आमजन से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की।
सांसद रवि किशन ने कहा कि पर्यावरण में स्वच्छ व सुदंर बनाने के लिए आप सभी आगे आए। वृक्ष हमें प्राणवायु देते है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगावे।
पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक हैं। इनके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। पर्यावरण संतुलन के लिए इनका होना बेहद अनिवार्य है।
वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक-गोरखपुर एसएसपी।
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक गोरखपुर मौजूद रहे ।