गोरखपुर। भटहट श्री श्री गणेश पूजा की तैयारियां जोरों पर।बताते चले कि हर साल की भांति इस साल भी श्री श्री गणेश पूजा नव युवक समिति के द्वारा पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो गया हैं।जो आगामी 27 अगस्त को मूर्ति की स्थापना होगी।पंडाल को खूबसूरत बनाने के लिए समिति के कार्यकर्ता गण रात दिन एक किये हुए है। समिति के अध्यक्ष अमर कसौधन ने बताया कि पूरे दस दिन चलने वाले गणेश पूजा में प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम होंगे।पहले दिन मूर्ति स्थापना दूसरे दिन छप्पन भोग तीसरे दिन पुष्प सिंगार चौथे दिन 501 किलो लड्डू भोग पाचवे दिन चित्रकला एंव मूर्ति कला एंव साथ साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सम्मान समारोह एंव सातवे दिन 501 दीपों का महोत्सव आठवें दिन विशाल भण्डारा नौवें दीन महाआरती एंव हवन दसवें दिन भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया जायेगा।इस मौके पर गोविन्द मास्टर, संजय विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा,रिंकू विश्वकर्मा, अखिलेश मोदनवाल, सन्तोष सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।