गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।राम लला की प्रतिमा के लिए नेपाल के पोखरा से चला शालिग्राम शिला कड़ी सुरक्षा के बीच आज गोरखपुर पंहुचा जिसे देखने के लिए आम लोगो का जन सैलाब सड़को पर उतर गया । क्या महिला क्या पुरुष सभी जय श्रीराम के गगन भेदी नारों के साथ न सिर्फ शालिग्राम शिला का स्वागत किया बल्कि पत्थर की एक झलक पाने और शालिग्राम पत्थर को छू कर प्रणाम करने के लिए लोग सड़को पर बदहवास भागते दौड़ते दिखाई दिए ।
जिसने भी शालिग्राम शिला को खुली आखो से देखा या फिर शिलाओं को छू कर प्रणाम किया वो खुद को भाग्यशाली मान रहे थे। खास बात यह रही की इस शालिग्राम शिलायात्रा को कही रोका नहीं गया इसके वावजूद सड़को पर ऐसा जन सैलाब था की गोरखपुर से इसे निकलने में कई घंटो का वक्त लगा,भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह जगह पुलिस बल को भी तैनात किया गया था लेकिन राम भक्तो की इतनी भीड़ थी की उसे हटाने और शालिग्राम शिलाओं को लगातार आगे बढ़ाने में इस ठण्ड के मौसम में भी पुलिस वालो के पसीने छूट रहे थे।
शालिग्राम शिलाओं के साथ सुरक्षा ख्याल से भारी पुलिस के जवान चल रहे थे वही साथ में हजारो बाइक सवार राम भक्त के आलावा लम्बी वाहनों का काफिला भी साथ चल रहा था | भगवा झंडा लहराते युवाओ का जोश देखते ही बन रहा था और इस भीड़ से सिर्फ और सिर्फ जय श्रीराम के आवाज ही गगन में गूंज रहे थे
आप को बता दे गोरखपुर जिले में प्रवेश किए पवित्र पत्थर ले जा रहे ट्रक गोरखपुर,खलीलाबाद,बस्ती होते हुए अयोध्या पहुंचेगा पवित्र शालिग्राम पत्थर पवित्र शालिग्राम पत्थर से ही राम मंदिर में बनेगी श्रीराम दरबार की प्रतिमायें इन्हीं शालिग्राम पत्थर से भगवान श्रीराम,माता सीता ,लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमा बनेगी नेपाल के गंडकी नदी से निकाली गईं है पवित्र शालिग्राम के दो विशाल पत्थर 26 टन और 14 टन वजनी है दोनों शालिग्राम पत्थर लाखों साल तक सुरक्षित रहती हैं शालिग्राम पत्थर से बनी प्रतिमाएं गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेगा शालिग्राम पत्थर।