गोरखपुर।गोरखपुर जिले के भटहट कस्बे के दलाल चौराहे पर ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार के अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया।मिली जानकारी के अनुसार बड़े मंगलवार के अवसर पर सचिदानंद ट्रेंडर्स के प्रो0 सचिन उर्फ रामु मोदनवाल के नेतृत्व में प्रसाद का वितरण बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर बबलू मद्वेषिया, मोलहु जायसवाल,चन्दन कुमार, ऋषि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।