भदोही खुलुआ निवासी मातादान त्रिपाठी के बेटे शत्रुघ्न त्रिपाठी ने दहेज रहित विवाह कर समाज में सकारात्मक संदेश दिया है।
शत्रुघ्न लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित एसीएफ परीक्षा के सहायक वन मंडलाधिकारी के पद पर नियुक्त हुए हैं।उनका विवाह प्रयागराज के सोहबतिया बाग निवासी कैलाशनाथ पांडेय जी पुत्रा उदिता पांडेय के साथ वैदिक रीति से तय थी। उन्होंने पूरी तरह दहेज रहित विवाह कर दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं यह दहेज रहित विवाह कर समाज के लोगों को बताना चाहता हूँ कि आप सभी भी अपना सहयोग देकर इस दहेज के कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए आगे आएं जिससे हमारे आपके समाज का एक अलग नया संचार हो और दहेज को लेकर समाज की जो सोच बनी हुई है उस पर पूर्ण विराम लगे।