- नाकाबंदी के दौरान 250 किलो मिलावटी पनीर किया नष्ट
कठूमर। दिनेश लेखी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में पुलिस थाना खेरली ने थानाधिकारी रामकिशन उप निरीक्षक के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान ढाई सौ किलो मिलावटी पनीर नष्ट किया गया।
थानाधिकारी रामकिशन उप निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को सायं 6:00 से रात्रि 10:00 तक नदबई मोड़ खेरली पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नाकाबंदी में आने वाले जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी।
तभी इस दौरान करीब 8:40 पर कठूमर की तरफ से एक पिकअप आई जिस की टीम द्वारा बारीकी से चेक किया गया तो पूछताछ पर पिकअप चालक लियाकत पुत्र फैजाखां ने बताया कि पिकअप गाड़ी में करीब 800 किलो पनीर है। जो जयपुर ले जा रहा हूं। पनीर की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने से पर संदेह होने पर उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई। जिसमें हारुनखान,आसमदीन खान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलवर एवं योगेश वशिष्ठ स्टाप एनालाईसिस सरस डेयरी अलवर द्वारा पनीर व क्रीम की मौके पर ही स्पोट टेस्ट जांच की तो 800 किलो पनीर व 40 किलो क्रीम में से करीब 250 किलो पनीर प्रथम दृष्टया में मिलावटी एवं अखाद्य माना गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटी एवं खाद्य पनीर लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर सकता था। जिसको पुलिस प्रशासन व खाद्य सुरक्षा टीम,सरस डेयरी प्रतिनिधि एवं गवाहान की मौजूदगी में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर नष्ट करवाया गया। शेष पनीर में से एफएसएसए एक्ट के तहत खाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा नमूना लिया जाकर सैंपल लिए गए। जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर पृथक से खाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खेरली थाना पुलिस की कार्यवाही के समय टीम के सदस्य रामकिशन उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना खेरली, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, झम्मन हेड कांस्टेबल, भूप सिंह हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल भगतसिंह,लक्ष्मीनारायण, सतीश कुमार, भीमसिंह,श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।