महराजगंज l श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजौली निवासी शफीकुर्रहमान वृहस्पतिवार को सुबह पुरैना चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान चाय पी रहे थे। अचानक इसी दौरान दो युवक आए और गाली गलौज देते हुए उन्हें बुरी तरह से मारने पीटने लगे। दुकान पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पूरी घटना की विडियो वहां से कुछ दूर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित शफीकुर्रहमान ने बताया कि चार पांच दिन पहले गांव के ही पांच लोग लाइसेंसी असलहा लेकर बासपार कोठी क्षेत्र के पनियरा जंगल में शिकार खेलने गए थे। जंगल में उन्हें रेंजर व फारेस्ट गार्ड ने पकड़ लिया। जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने लगी आरोपियों को शक था कि पुलिस को मैंने ही सूचना दिया था। इसी बात का खुन्नस खाए आरोपीयों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित शफीकुर्रहमान ने बताया कि आरोपी मनबढ़ किस्म के लोग हैं उनके पास लाइसेंसी बंदूक जिससे मुझे और मेरे परिवार को जान माल का खतरा है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।