महराजगंज l श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्रामसभा महम्मदा श्यामदेउरवा सिवान में मंगलवार को शाम करीब चार बजे के आसपास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी श्यामदेउरवा पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास होगी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास मे जुटी हुई है।