महराजगंज।उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले 18 नवंबर को हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 18 नवंबर की रात संतोष एवं रोहित नाम के दो चोर मंदिर परिसर में लगे घंटे व अन्य सामान को चुराने के नियत से गए थे. इसी दौरान मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी व पुजारिन जग गए और शोर मचाने लगे. जिसके बाद चोरों ने उन दोनों की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों की निशानदेही पर बाजार में बेचे गए चोरी के घंटे ,मोबाइल व नगदी बरामद हुए हैं।
पुजारी रामरतन मिश्रा एवं साध्वी कलावती की हत्या का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने क्राइम ब्रांच, एसओजी ,साइबर सेल समेत कई टीमें बनाई थी। जिससे इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो सका. वहीं, दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी गोरखपुर ने 50 हजार तथा पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने 25 हजार का इनाम भी दिया.
परसमालिक थाना क्षेत्र महदेइया गांव में स्थित मंदिर में लगभग 75 वर्षीय पुजारी रामरतन एवं 70 वर्षीय पुजारी कलावती कई वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर पूजा पाठ एवं मंदिर की देखभाल करते थे।
दोनों पुजारियों की हत्या मंदिर परिसर में चोरी की नीयत से आए चोरों के प्रतिरोध के कारण हुई थी. पुजारियों की हत्या लाठी डंडे से पीटकर एवं पत्थर से कुचल कर की गई थी।