संवाददता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर के कैंट थाना पुलिस व एसओजी पुलिस ने अवैध असलहा तस्करी की घटना में शामिल अभियुक्तों को कैंट थाना क्षेत्र के वी पार्क से पश्चिम बंगाल निवासी गोविंदा बासफोर पुत्र राजेश बॉसफोर निवासी इच्छापुर मोहल्ला चुनरी पांडा वार्ड नंबर 13 थाना नवापार जनपद 24 परगना पश्चिम बंगाल सूरज यादव पुत्र सरोज यादव निवासी देवीपुर वार्ड नंबर 1 बासफोर निवासी इच्छापुर मोहल्ला चुनरीपाड़ा वार्ड नंबर 13 को दो तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि जयविन्द बड़हलगंज निवासी डी 14 गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके ऊपर बड़हलगंज थाने में दर्जनों मुकदमा पंजीकृत उपरोक्त गिरफ्तार किए हुए व्यक्तियों से मुलाकात पश्चिम बंगाल के जेल में बंद के दौरान हुआ था गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि 2 दिन पूर्व अविनाश शर्मा उर्फ पिंटू पुत्र सुखमंगल शर्मा निवासी संसारपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के यहां आकर रुके हुए थे अविनाश शर्मा द्वारा मुंगेर निर्मित पिस्टल व 315 बोर कट्टा उपलब्ध कराया गया था जो पश्चिम बंगाल के अशोक नामक व्यक्ति को देना था उससे पूर्व कैंट पुलिस व एसओजी टीम ने वी पार्क के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 इनाम देने की घोषणा किया।